IND Vs SA 3rd Test : Ajinkya Rahane exposed SA team, says Pitch is challenging not dangerous | वनइंडिया हिंदी

2018-01-27 15

The fate of the third Test hangs in balance with match referee Andy Pycroft stopping play after Dean Elgar was hit on the helmet but India vice-captain Ajinkya Rahane asked why there wasn’t similar concern when the South Africa pacers were targeting short deliveries at their tail-enders by coming around the wicket.“What about them bowling short balls to our bowlers? When Ishant, Bhuvi, Shami were batting, everyone was bowling bouncers. I don’t think it is a dangerous wicket. Yes it is a challenging wicket,” said Rahane at the press conference after the close of play. “They prepared this wicket. We never told them to prepare a track like this. We want to play.”

रहाणे ने कहा कि भारत के आखिरी के बल्लेबाजों को भी शॉर्ट डिलिवरी का सामना करना और उनलोगों ने पिच पर आपत्ति जताए बगैर बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा, 'जब हमारे गेंदबाज बल्लेबाजी कर रहे थे तो वे शॉर्ट बोल दे रहे थे, उसका क्या होगा। जब इशांत, भूवी, शमी और बुमराह खेल रहे थे हर कोई बाउंसर फेंक रहा था। मेरे ख्याल से यह खतरनाक पिच नहीं बल्कि चुनौतीपूर्ण पिच है।' ,,उन्होंने कहा कि जब दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में हाशिम अमला ने 60 रन बनाए तो किसी ने पिच पर सवाल नहीं उठाया। उन्होंने कहा, 'नई गेंद चुनौतीपूर्ण है लेकिन आप इसको खतरनाक नहीं कह सकते हैं। जब अमला ने 60 रन बनाए तो किसी ने पिच के बारे में बात नहीं की। हर किसी ने यही कहा कि उसने अच्छा खेला।'